लापता हुए तीनों बच्चों के शव मिलने की सूचना मिर्जापुर

26

*मीरजापुरः लालगंज थाना क्षेत्र के बामी गांव के तीन लड़के जंगल में मकोए और बेर खाने गए थे। लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं लौटे थे। पुलिस और परिजन परेशान देखे गए इलाके में तरह-तरह की बातों से दहला घटनास्थल का इलाका। फिलहाल पुलिस मौके पर।