समाचारलापता होने का भ्रामक सुचना देने वाला डॉ जायेगा जेल

लापता होने का भ्रामक सुचना देने वाला डॉ जायेगा जेल

मिर्ज़ापुर बहुचर्चित लापता होम्योपैथिक चिकित्सक का पुलिस ने किया पर्दाफाश |पुलिस को जानकारी मिली थी की डॉ के के पटेल ५ दिनों से अपनी मोटरसाइकिल रेलवे स्टेशन पर खड़ी करके लापता हो गए थे |जाच के उपरान्त पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की लापता डॉ वास्तव में गायब होने का नाटक कर रहा था उसके ऊपर दिनेश सिंह नमक व्यक्ति ने अदलहाट थाने में ३० लाख रूपये का धोकाधड़ी के आरोप में मुकदमा दायर कराया था |बताया गया है की डॉ के द्वारा ३० लाख रूपये दिनेश कुमार सिंह निवासी चुनार को देना था फर्जी SMS NEFT का बनाकर पैसा दे देने का ढोंग करते हुए अपने को लापता घोषित करा दिया |पुलिस ने जांच के बाद मामले का पर्दाफाश कर दिया |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं