लापरवाही बरतने के मामले में थाना को0कटरा पर नियुक्त आरक्षी-हरिश्चन्द्र पाल निलंबित

मिर्जापुर,*थाना को0कटरा पर नियुक्त आरक्षी-हरिश्चन्द्र पाल* द्वारा आवंटित बीट क्षेत्र में सतर्क दृष्टि न रखकर कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने के आऱोप में *पुलिस अधीक्षक मीरजापुर* द्वारा तात्कालिक प्रभाव से *निलम्बित* कर विभागीय जाँच आसन्न की गयी है ।