समाचारलापरवाही बरतने पर अधिकारियों के वेतन रुका व शो काल नोटिस जारी

लापरवाही बरतने पर अधिकारियों के वेतन रुका व शो काल नोटिस जारी


जिलाधिकारी ने 50 लाख से ऊपर के निर्माण कार्यो के प्रगति की समीक्षा
तीन कार्यदायी संस्थाओ के विरूद्ध कार्यवाही के लिये शासन में पत्राचार कर अवगत कराने का दिया निर्देश
युवा कल्याण अधिकारी का वेतन रोकने का निर्देश
मीरजापुर 06 अगस्त 2021/जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार मे 50 लाख से ऊपर निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओ के प्रगति की समीक्षा सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओ एवं विभागो के साथ बैठक कर किया। बैठक मे अनुपस्थित रहने पर युवा कल्याण अधिकारी का वेतन रोकने तथा देर से पहुॅचने पर यू0पी0 सिडको के अधिकारी को शो-कार्य का नोटिस देने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिया। विगत कई महीनो से समेकित पर्यटन विकास, शिवशंकरी धाम, अदलपुरा, विन्ध्याचल गंगा तट पर घाट पर स्नान घाट, स्ट्रीट लाइट, गजानन्द महादेव एवं चेतगन्ज मन्दिर पर पर्यटन से सम्बन्धित निर्माण कार्यो में अपेक्षित प्रगति न आने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये यू0पी0सी0एल0 के प्रोजेक्ट मैनेजर के विरूद्ध कार्यवाही हेतु प्रमुख सचिव पर्यटन एम0डी0यू0पी0सी0एल0 को पत्राचार करने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिया। इसी प्रकार कार्यदायी संस्था पैक्स पेड एवं सी0एन0डी0एस0 के निर्माण कार्यो में अपेक्षित प्रगति न आने तथा विगत बैठको मे दिये गये समय पर कार्य पूर्ण न करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये इन दोनो कार्यदायी संस्थाओ के विरूद्ध भी कार्यवाही हेतु शासन मे पत्राचार करने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिया गया। माॅडल स्कूल बैरमपुर एवं महामलपुर के अपूर्ण रहने पर सी0एन0डी0एस0 के विरूद्ध एफ0आई0दर्ज कराने का भी निर्देश प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक को दिया गया। समीक्षा बैठक मे जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग तथा सेतु निगम सहित सभी कार्यदायी संस्थाओ को निर्देशित करते हुये कहा कि जिन कार्यो में 70 प्रतिशत से अधिक प्रगति है और धनराशि उपलब्ध है ऐसे कार्यो मे तेजी लाते हुये अगस्त माह के अन्त तक पूर्ण कराये तथा जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उसे 10 दिन के अन्दर सम्बन्धित विभाग को हैण्डओवर कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करे ताकि ऐसे कार्यो को लोंकार्पण कराकर उपयोग मे लाया जा सकें। उन्होने यह भी कहा कि सभी कार्यदायी संस्था के अधिकारी माहवार किये जाने वाले कार्यो की कार्ययोजना बनाकर उपलब्ध कराये उसमे यह भी उल्लेख करे किस माह मे कौन सा कार्य कितना पूर्ण हो जायेगा। समीक्षा के दौरान आसरा योजना कछवा, राही लाज बाउन्ड्रीवाल, शास्त्री सेतु मरम्मत कार्य मे भुगतान की स्थिति, गौशाला संरक्षण केन्द्र पटेहरा, रूबर्न मिशन, मिनी स्टेडियम चुनार, कस्तूरबा गाॅधी बालिका विद्यालय मझवा, सड़को का निर्माण कार्य, आई0स्पर्श विद्यालय, समाजवादी अभिनव विद्यालय, पुलिस लाइन मे आवासीय भवन निर्माण, महिला पालीटेक्निक, सम्पे्रक्षण गृह परसिया कला, समेकित विद्यालय पटेहरा, आई0टी0आई0 जमालपुर, मोटर व्हीकल कार्यशाला, चुनार मे न्यायालय भवन, बेलन नदी कोटा पर सम्पर्क मार्ग, बेलवन नदी पर पुल निर्माण सहित अन्य सभी परियोजनाओ की विस्तृत बिन्दुवार समीक्षा की गयी। जिसमे मिनी स्टेडियम चुनार के अभी तक अनारम्भ होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। जिसे तत्काल प्रारम्भ करने का निर्देश दिया गया। पड़री एवं बरौधा 100 बेड छात्रावास को 31 अक्टूबर 2021 तक शत प्रतिशत पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया तथा आई0स्पर्श विद्यालय को 20 अगस्त 2021 तक सम्बन्धित विभाग को हैण्डओवर करने का निर्देश सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को दिया गया। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री कैलाश नाथ व श्री शशिकान्त, सेतु निगम, राजकीय निर्माण निगम, पी0डब्लू0डी0, यू0पी0सी0एन0,सी0एन0डी0एस0 के परियोजना प्रबन्धको सहित बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री गौतम प्रसाद, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक श्री चन्द्रजीत यादव, परियोजना अधिकारी डूडा श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं