समाचारलाभार्थियों के कार्ड को घर-घर जाकर वितरण किया जाये-विशेष सचिव सिंचाई उ0प्र0...

लाभार्थियों के कार्ड को घर-घर जाकर वितरण किया जाये-विशेष सचिव सिंचाई उ0प्र0 शासन लखनउ

जनपद के नोडल अधिकारी ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पडरी का निरीक्षण

निर्माणाधीन राजकीय छा़त्रावास व गौशाला आश्रय स्थल का भी किया निरीक्षण

चिकित्सकों की कार्यशैली पर जताया असन्तोष-थाना दिवस में भी गये

मीरजापुर, 15 जून, 2019- जनपद के नोडल अधिकारी/विशेष सचिव सिंचाई उ0प्र0 शासन लखनउ सुरन्द्र विक्रम अपने जनपद भ्रमण के दैरान विकास खण्ड पडरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान परिसर व उके आस-पास और सफाई व्यवस्था का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौराप वार्ड के भर्ती मरीजों से वार्ता कर दवा मिलने तथा समुचित इलाज के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दैरान दवा स्टोर, पुरूष व महिला वार्ड, ओ0पी0डी0 कक्ष, दवा वितरण कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान टी0बी0 उन्मूलन अभियान के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान नोडल अधिकारी के द्वारा विगत 01 जून से 15 जून से 14 जून तक ग्रामीण स्कूलों व आंगनवाडी केन्द्र पर चिकित्सकों की टीम के द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के बारे बारे में जानकारीी ली तथा भ्रमण रजिस्टर को देखा। दन्त चिकित्सक के द्वारा बताया गया कि 3 जून को ग्राम गैारा राजा में आंगनवाडी केन्द्र के बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जहां पर 29 बच्चे पाये गये जिसमें मात्र एक बच्चे का परीक्षण बताये जाने पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि मात्र कागजी खाना पूरी ने करके बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न बरतें। उन्होंने कडे निर्देश दिये कि गांव नियमित रूप् से स्कूलों में तथा स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान प्रथम दृष्टया आॅख, स्क्रीन तथा दांतों की जाॅ।च अवश्य करें तथा उन्हें उनके सफाई के बारे में जागरूक करें यदि कोई बीमारी हो तो उसका इलाज करें तथा पी0एच0सी0 पर लाकर इजाल सुनिश्चित करें। स्कूल के बच्चों को समूह में नहीं बल्कि स्कूल समय देकर एक-एक बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाये। इस दौरान आयुष्मान भारत के बबारे में जानकााी लेते हुये कहा कि लाभार्थियों के कार्ड को घर-घर जाकर वितरण किया जाये। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं