समाचारलालगंज के हृदय विदारक घटना में 3 बालको के मामले में डीएम...

लालगंज के हृदय विदारक घटना में 3 बालको के मामले में डीएम ने एसआईटी टीम का किया गठन

VIRENDRA GUPTA 9453821310-

लेहडिया में बंधे का ए0डी0जी0पी0, आई0जी0 ,डी0एम0 व एस0पी0 ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

मीरजापुर, 03 दिसम्बर, 2020- थाना लालगंज क्षेत्र के घटना के प्रकरण में घटना स्थल , ग्राम कामापुर लेहडिया बंधा का आज वाराणसी जोन के ए0डी0जी0पी0 ब्रज भूषण शर्मा, आई0जी0 वाराणसी पीयूष श्रीवास्तव, जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा आस-पास उपस्थित ग्रामीणों से बात कर जानकारी प्राप्त की। ए0डी0जी0 पी0 द्वारा निरीक्षण के बाद बताया गया कि मामले की जाॅंच के लिये एस0आई0टी0 टीम का गठन कर दिया गया है, जल्द की खुलासा कर दोषी के विरूद्ध कडी से कडी कार्यवाही की जायेगी। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि दिनांक 02 दिसम्बर 2020 को दोपहर ग्राम बामी, थाना लालगंज निवासी श्याम नरायन तिवारी पुत्र दीनबन्घु तिवारी द्वारा थाना लालगंज पर एक लिखित प्रार्थना पत्र बाबत अपने परिवार के 03 बच्चे क्रमशः सुघांशु उर्फ विनय पुत्र राजेश तिवारी उम्र-14 वर्ष, शिवम पुत्र राकेश कुमार तिवारी उम्र- 14 वर्ष तथा हरिओम तिवारीर एर्फ डीएम पुत्र मुन्नालाल तिवारी उम्र-14 वर्ष के दिनांक 01 दिसम्बर 2020 को दोपहर घर से बेर खाने व जंगल घूमने गये थे, घर वापस न आने की सूचना दिया गया। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक लालगंज द्वारा मु0अ0सं0-328/20 धारा-363 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही करते हुये तीनों बच्चें की तलाश करते हुये उनके शव को ग्राम कामापुर लेहडिया बंधे में पानी से निकाल लिया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम में शरी र पर आयी चोट के आधार पर मानते हुये विधिक कार्यवाही की जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं