मिर्जापुर खेत में फंसी ट्रैक्टर टोचन कर बाहर निकलने के दौरान रस्सी टूटने से ट्रैक्टर पलटी चालक की मौत*
*मामला लालगंज थाना क्षेत्र के अमोई पुरवा गांव का है*
मृतक का नाम ज्ञानजेश 30 वर्ष पुत्र बालनाथ
अपडेट
आज दिनांक 17.7.2020 को सुबह 9:00 बजे के करीब थाना लालगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमोई निवासी ज्ञानजेस कुमार उर्फ गुड्डू यादव पुत्र बालनाथ यादव उम्र 28 वर्ष की ट्रैक्टर पलट जाने व उसमें दब जाने से आई चोटों के कारण मृत्यु हो गई। सूचना पर चौकी प्रभारी संतनगर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया, अग्रेतर बैधनिक करवाई की जा रही है।