*
*थाना लालगंज पुलिस द्वारा छेड़खानी का आरोपी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार—*
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना लालगंज पुलिस द्वारा छेड़खानी का आरोपी वाछिंत अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 11.10.2020 को थाना लालगंज क्षेत्र निवासिनी वादिनी द्वारा थाना लालगंज पर सूचना दी गयी की दिनांक 29.09.2020 को उसके घर में घुसकर नामजद अभियुक्त द्वारा गाली देते हुए उससे छेड़खानी की गयी, इस सूचना पर थाना लालगंज पर अभियोग पंजीकृत किया गया, उक्त अभियोग की विवेचना व वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में बड़ी कार्यवाही करते हुए वांछित अभियुक्त लालबहादुर पुत्र नान्हक निवासी बेलहां थाना लालगंज मीरजापुर को उ0नि0 विश्वजीत यादव चौकी प्रभारी तिलांव मयहमराह का0 हरिगोविन्द यादव द्वारा ग्राम बस्तरा मोड़ के पास से आज दिनांक 14.10.2020 को समय लगभग 08.30 बजे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
लालगंज पुलिस द्वारा छेड़खानी का आरोपी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार—*
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5