समाचारलालगंज में अर्टिगा और बाइक की भयानक टक्कर,चार की दर्दनाक मौत तीन...

लालगंज में अर्टिगा और बाइक की भयानक टक्कर,चार की दर्दनाक मौत तीन गंभीर घायल

दिनांकः23.02.2025 को रात्रि करीब-22.00 बजे थाना लालगंज क्षेत्रांतर्गत रीवा-वाराणसी रोड पर ग्राम तुलसी ढाबा के पास अर्टिगा कार संख्याःTS15FS7588 द्वारा मोटरसाइकिल संख्याःUP65BN9660 से टकरा कर अनियत्रित होकर ट्रक के पीछे घुस गयी, जिसमें अर्टिगा कार मे सवार 06 मे से 04 व्यक्ति तथा मोटर साइकिल पर सवार 03 व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गये । सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना लालंगज पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को सीएचसी लालगंज भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा कार सवार 02 व्यक्तियों 1-वेंकट रेड्डी पुत्र चंद्र रेड्डी उम्र करीब-40 वर्ष निवासी शानदार रेडी थाना जिला शानदार रेड्डी तेलंगाना व 2- माल रेड्डी पुत्र बुम रेडी निवासी जीराबाद थाना व जिला शानदार रेड्डी तेलंगाना को मृत घोषित कर दिया गया । चिकित्सको द्वारा अन्य घायलों को जिला अस्पताल मीरजापुर रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान कार सवार एक महिला- चिट्ठी पत्नी बैंक्विट राम रेड्डी उम्र करीब- 35 वर्ष निवासी शानधर रेड्डी थाना शानधर रेडी जिला शानधर रेडी

तेलंगाना व मोटरसाइकिल सवार पुत्र रवि शंकर राजभर उम्र करीब- 20 वर्ष निवासी पलिया शंभूपुर थाना बड़ागांव जिला वाराणसी की मृत्यु हो गयी । उक्त दुर्घटना में कुल 04 लोगों की मृत्यु हो गयी है व अन्य 03 घायलों को ट्रामा सेण्टर वाराणसी रेफर कर दिया गया तथा 02 कार सवार व्यक्ति स्वस्थ्य है । थाना लालगंज पुलिस द्वारा मृतको के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति एवं कानून/यातायात व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं