*1-थाना लालगंज पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित आरोपी गिरफ्तार—*
जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित आरोपित को गिरफ्तार किया गया । दिनांकः 05.06.2022 को थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रेचकारी निवासी शिवकुमार द्वारा थाना स्थानीय पर नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादी के जमीन में मकान निर्माण के दौरान मना करने पर गाली गलौज करते हुए लाठी डण्डे से मारने पीटने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था , इलाज के दौरान वादी की मां की मृत्यु हो गई थी । आज दिनांक 11.06.2022 को उ0नि0 रामदुलार यादव व उ0नि0 हरिकेश राम आजाद मय हमराह हे0का0 विरेन्द्र यादव व म0का0 उमा मौर्या द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त रामकरन पुत्र स्व0 ईश्वरी निवासी रेचकारी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को जनपदीय चिकित्सालय सदर मुख्य गेट के पास से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2- थाना अहरौरा पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अहरौरा पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया । दिनांक-06.06.2022 को थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना स्थानीय पर नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी की नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना अहरौरा पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में दिनांकः 10.06.2022 को उ0नि0 कुंवर मनोज सिंह मय हमराह हे0का0 यशवन्त यादव द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त धर्मेन्द्र कुमार पुत्र बसन्तलाल निवासी घाटमपुर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को कुदारन चौराहे के पास से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया तथा अपहृता को पूर्व में बरामद किया जा चुका है ।
*3- थाना मड़िहान पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार—*
जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । । दिनांक 11.01.2022 को थाना मड़िहान पर वादी छोटेलाल पुत्र रामलखन निवासी राजगढ़ थाना मड़िहान मीरजापुर की तहरीर के आधार पर नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी के पुत्र का धान क्रय के पैसे के विवाद को लेकर अपहरण करने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत किया गया था । थाना मड़िहान पर पंजीकृत उक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम आज दिनांकः11.06.2022 को उ0नि0 शिव प्रकाश यादव चौकी प्रभारी धौरहां मय हमराह हे0का0 राजू सिंह , का0 अरविन्द कुमार यादव द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम देवरी कलां से अभियुक्त संदीप पाल पुत्र छोटेलाल निवासी देवरी कलां थाना मड़िहान मीरजापुर को तथा दिनांकः11.01.2022 को थाना मड़िहान पर वादी मुन्नर पुत्र सुबरन निवासी ददरा थाना मड़िहान मीरजापुर की तहरीर के आधार पर नामजद अभियुक्त के विरुद्ध वादी के मित्र छोटेलाल का अपहरण करने सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत किया गया था । थाना मड़िहान पर पंजीकृत उक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांकः11.06.2022 को प्र0नि0 शैलेश कुमार राय मय हमराह हे0का0 सदानन्द तिवारी, का0दिनेश कुमार प्रजापति, का0 पवन कुमार मौर्या द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर सुन्दरपुर तिराहा वाराणसी से अभियुक्त ममतेश सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी ददरा राजगढ़ थाना मड़िहान मीरजापुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*4-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 16 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0कटरा-02
थाना कछवां-04
थाना लालगंज-04
थाना चुनार-04
थाना अदलहाट-02