लालगंज में पुत्रियों के अपहरण के मामले में पुलिस हुई सक्रिय ,मिर्जापुर

31

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर,
मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि दिनांक 13.7.2020 को समय करीब सायं 05.00 बजे अभियुक्त निवासी थाना लालगंज मीरजापुर, वादी की 18 माह की पुत्री जो दरवाजे पर खेल रही थी उसे मोटरसाईकिल से लेकर भागने लगा तो दूसरी पुत्री उम्र 06 वर्ष 06 माह पीछे-पीछे दौडने लगी तो उसे भी लेकर अभियुक्त भागने लगा, बच्ची के शोर मचाने पर करीब डेढ़ किलोमीटर दूर ग्राम गंगहरा खूर्द के पास जाते-जाते मोटरसाईकिल से दोनो बच्चियां गिर कर घायल हो गयी अभियुक्त मौके से भाग गया। वादी नें तहरीर दिया कि उसे विश्वास है कि उसके सगे चाचा निवासी थाना लालगंज मीरजापुर के घर अभियुक्त का आना जाना है चाचा की ही साजिश में ही अभियुक्त वादी की पुत्रियों का अपहरण कर ले जा रहा था। वादी व उसके चाचा के मध्य बटवारे को लेकर रंजिश है। वादी की तहरीर पर विपक्षी गणों के विरुद्ध थाना लालगंज पर अपहरण का अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है,तथा अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।