समाचारलालगंज मे श्रीकांत दुबे की ट्रक की चपेट में आने से मौत

लालगंज मे श्रीकांत दुबे की ट्रक की चपेट में आने से मौत

आज दिनांक 16.10.2023 को प्रातः 06.30 बजे थाना लालगंज के नैढी-कठारी के पास रोड के किनारे खड़े अज्ञात ट्रक में बाइक सवार श्रीकांत दुबे पुत्र अमरनाथ दुबे निवासी वाणीपुर थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर उम्र करीब 52 वर्ष द्वारा अनियंत्रित होकर पीछे से टक्कर मार दिया गया जिससे श्रीकांत दुबे उपरोक्त की मौके पर मृत्यु हो गयी । सूचना पर थाना लालगंज पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं