वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
मध्य प्रदेश के राज्यपाल आदरणीय लालजी टंडन के निधन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने दु:ख व्यक्त किया । लालजी टंडन के निधन से देश एवं समाज को अपूरणीय क्षति हुई है: अनुप्रिया पटेल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अपना दल (एस)
मीरजापुर, 21 जुलाई
उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार में कई बार कैबिनेट मंत्री रहे, लखनऊ संसदीय क्षेत्र से राजधानीवासियों का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व सांसद एवं मध्य प्रदेश के राज्यपाल आदरणीय लालजी टंडन के निधन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने गहरा दु:ख व्यक्त किया है। श्रीमती पटेल ने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। श्रीमती पटेल ने कहा है कि लालजी टंडन के निधन से देश एवं समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।
पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.जमुना प्रसाद सरोज ने आदरणीय लालजी टंडन के निधन पर दु:ख व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल का कहना है कि बाबूजी लालजी टंडन का निधन समाज व देश के लिए अपूरणीय क्षति है। बाबूजी के निधन से एक युग का अंत हो गया।