समाचारलालू के गुरु पगलाबाबा का निर्वाण -mirzapur

लालू के गुरु पगलाबाबा का निर्वाण -mirzapur

लालू के गुरु पगलाबाबा का निर्वाण ।
विन्ध्याचल के तुलसी तलिया नामक स्थान पर वर्षो से अपना आश्रम बनाकर रह रहे अघोरी साधक पगलाबाबा का निर्वाण आज दोपहर सवा बारह बजे के करीब इसी आश्रम पर हुआ । अपने तीखे तेवरों और अटपटे बोल के लिए विख्यात पगलाबाबा के पास काफी प्रभावशाली लोगों का आना जाना लगा रहता था । पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के आगमन के पश्चात वे काफी चर्चा में आ गए थे । लालू यादव चारा घोटाले के आरोप में जेल जाने के पूर्व इनकी शरण मे आये थे उसी दौरान उन्होंने कहा था कि बाबाजी ने बचपन मे मेरे जीवन की रक्षा तब की थी जब परिजनों और डॉक्टरों ने उम्मीद छोड़ दी थी ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं