वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
मीरजापुर में लालडिग्गी और त्रिमोहानी की सड़क खुदने के कारण नागरिकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लालडिग्गी जो लगभग 20 दिनों से नाला टूटने के कारण रास्ता बंद है जो नगर का सबसे प्रमुख रोड है । इसके बाद त्रिमोहानी की सड़क को भी 10 दिन पूर्व खोद दिया गया है। जिससे शहर में आने जाने की समस्या बहुत विकट हो गई है। इस को संज्ञान में लेते हुए नगर विधायक पं रत्नाकर मिश्र ने जिलाधिकारी से बात कर यथा शीघ्र दोनों सड़कों का कार्य पूरा कराया जाय। जिलाधिकारी ने आश्वाशन दिया कि जल्द से जल्द सबसे पहले त्रिमोहनी कार्य पूरा होगा तत्पश्चात जल्दी ही लालडिग्गी रोड को भी बहाल किया जाएगा। इसकी जानकारी चंद्रांशु गोयल द्वारा दी गई।