
33/ 11 केवी विद्युत उपकेंद्र लाल डिग्गी की 33 केवी अंडरग्राउंड केबल रेलवे क्रॉसिंग नटवा बैरहवा के पास पुनः डैमेज हो गई थी आज पुरानी केबल को हटाकर नई केबल डाल दी गई है रात्रि
लगभग 10 बजे तक इस उपकेन्द्र से जुड़े हुए मुहल्ले पक्के घाट पुरानी बजाजी ,तिरमोहनी नार घाट मुसफ्फर गंज शक्ति रोड कोट घाट लाल डिग्गी नटराज गणेश गंज बुंदेलखंडी और पान दरीबा से सम्बन्धित सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति प्राप्त हो जायेगी।
बताया जा रहा है कि इस तरीके की समस्या हर दो-तीन महीने बाद आती थी लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों के द्वारा इस बार समस्या का परमानेंट इलाज कर दिया गया है उम्मीद जताई जा रही है कि अब उपरोक्त स्थान से हो रहे दिक्कत दोबारा नहीं होगी।














