
*मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत लिंग आधारित भेदभाव दूर करने के संबंध में कार्यशाला किया गया का आयोजन*
मीरजापुर 09 दिसम्बर 2022- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत लिंग आधारित भेदभाव दूर करने के संबंध में दिनांक 25.11.2022 से 23.12.2022 तक जनपद मीरजापुर के समस्त विकास खण्डों में अभियान चलाया जा रहा है। उक्त के क्रम में जनपद मीरजापुर के विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य हमारे समाज में बेटा एवं बेटियों, महिला एवं पुरूष के बीच लिंग आधारित भेदभाव को दूर करना है। उपायुक्त स्वतः रोजगार / जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय द्वारा लिंग आधारित भेदभाव को दूर करने पर विस्तार से चर्चा किया गया। उन्होंने बताया कि हमारे समाज में बेटा एवं बेटियों, महिला एवं पुरूष को समान रूप से शिक्षा, स्वास्थ, पोषण, रोजगार एवं राजनैतिक क्षेत्र में सहभागीता का अधिकार मीले, किसी भी सरकारी / गैरसरकारी संस्थान / कार्यालयों में महिलाओं के साथ कार्य स्थल पर भेदभाव नही होना चाहिए। उपायुक्त श्रम रोजगार मो० नफीस द्वारा मनरेगा में स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को अधिक रोजगार से जोड़ने एवं महिला मेठ मे प्राथमिकता देने के संबंध में चर्चा किया गया। महिला एवं बालविकास विभाग के रिसोर्स पर्सन के द्वारा महिला हिंसा एवं कानूनी अधिकार के विषय पर जानकारी प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त कृषि विभाग से उपकृषि निदेशक, जिला उद्यान अधिकारी, जनरल मैनेजर जिला उद्योग केन्द्र एवं पशु चिकित्साधिकारी मीरजापुर द्वारा लिंग भेदभाव के विषय पर अपने विचार को साझा किया गया । कार्यशाला में रामचन्द्रर कन्नौजिया, सरोज कुमार पाण्डेय, सुरेन्द्र कुमार सोनी, रमेश कुमार एवं जनपद के समस्त विकास खण्डों से आये खण्ड मिशन प्रबंधक तथा समूह की दीदीयां उपस्थित रही।