जहा सभी दल वोटरों को लुभाने के लिए तमाम योजना की बरसात करने में लगे है तो वही मिर्ज़ापुर में अपनादल के राष्ट्रीय महासचिव जगदीश सिंह पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा की यदि अपनादल की सरकार बनती है तो समाज में से भरस्टाचार को ख़त्म करने का ठोस उपाय तो निकाला ही जायेगा लेकिन सबसे पहले मतदाता पेंशन लागू किया जाये गा |इनसे सबसे बड़ा फायदा होगा की लोग १०० परसेंटेज वोटिंग करेगे |वही चुनार विधान सभा के अपनादल के प्रत्याशी राजा भैया ने छेत्रवासियो से मिलने का नया नायाब तरीका ईजाद किया है जब ये किसी से मिलते है तो निराले अंदाज में पहले लोगो को लौंग इलायची भेट करते है ताकि इसके पूर्व में जो भी नेता वोटरों का मिजाज ख़राब कर दिए है पहले वो इलायची खिलाकर बेहतर मौहाल बनाते है क्या कहा राजा बहिया ने सुनिये —
होम समाचार