समाचारलेखपाल राजेंद्र प्रसाद मौर्या की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, मिर्जापुर

लेखपाल राजेंद्र प्रसाद मौर्या की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर,
*आज दिनांक 05.03.2020 को समय लगभग 17.00 बजे थाना कोतवाली कटरा के मण्डी चौकी अन्तर्गत पथरहिया फायर ब्रिगेड के सामने मोटर साईकिल सवार राजेन्द्र प्रसाद मौर्या (सेवानिवृत लेखपाल) पुत्र शिवमुरत मौर्या निवासी कोटवा मोहनपुर थाना पड़री मीरजापुर उम्र-61 वर्ष का ट्रक से एक्सीडेन्ट हो गया,सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर,थाना प्रभारी को0 कटरा,चौकी प्रभारी मण्डी मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच कर उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया, शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजकर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं