समाचारलैपटॉप व स्मार्टफोन की उपलब्धता ना होने की समस्या से अवगत कराया-लेखपाल...

लैपटॉप व स्मार्टफोन की उपलब्धता ना होने की समस्या से अवगत कराया-लेखपाल संघ

9453821310-उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उपशाखा तहसील सदर मिर्जापुर ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को उप जिलाधिकारी द्वारा संघ की मांगों को शीघ्र पूर्ण किए जाने के संबंध में पत्र लिखकर सूचित किया। अपनी समस्याओं की स्थिति से अवगत कराते हुए कई मांगों के साथ मुख्य रूप से लैपटॉप व स्मार्टफोन की उपलब्धता ना होने की समस्या से अवगत कराया। ई डिस्ट्रिक् ,ई-गवर्नेंस एवं डिजिटल इंडिया को क्रियान्वित कराने के लिए समस्त कार्य कंप्यूटरिक्रत एवं ऑनलाइन कर दिए गए हैं तथा लेखपालों को लैपटॉप व स्मार्टफोन उपलब्ध नहीं कराए गए हैं ।लेखपाल चार पांच वर्षो से अपने निजी व्यय से उक्त कार्यों का संपादन कर रहे हैं। जो अधिक दिनों तक करा पाना संभव नहीं है अतः निवेदन किया कि लैपटॉप और स्मार्टफोन तत्काल उपलब्ध कराने की कृपा करें। अपनी अन्य मांगों में वेतन उच्चीकरण, वेतन विसंगति, पेंशन विसंगति ,भत्तों में वृद्धि, राजस्व परिषद द्वारा प्रस्तावित राजस्व उपनिरीक्षक सेवा नियमावली 2017 को कैबिनेट से पारित कराना, प्रोन्नति ,व आधारभूत सुविधाएं एवं संसाधन को भी शामिल किया। बैठक में मुख्य रुप से विनोद कुमार यादव संगठन मंत्री उत्तर प्रदेश लेखपाल ,रामजी मौर्य, चिरंजीव मौर्य ,राजा राम, तमन्ना बेगम, नम्रता ,शिल्पी गुप्ता, अंगद यादव, विजय शंकर यादव, बेनी यादव आदि सभी लेखपाल उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं