समाचारलैला मजनू को पुलिस ने परिवार के हवाले किया-मिर्जापुर

लैला मजनू को पुलिस ने परिवार के हवाले किया-मिर्जापुर

*मीरजपुर यू0पी0-100 पीआरवी द्वारा किये गये कार्य*
01. जनपद मीरजापुर पीआरवी 1076 थाना को0कटरा अन्तर्र्गत दिनांक 18.08.2018 को समय 11.27 बजे अपने प्वाइंट मीरजापुर रेलवे स्टेशन पे खड़ी थी कि उनकी नजर स्टेशन पर बैठे एक लड़के तथा लड़की पर पड़ी जो देखने से संदिग्ध लग रहे थे। उनके पास जाकर स्टेशन पर बैठने का कारण पूछे जाने पर उनके द्वारा इधर-उधर की बात की जाने लगी। जब पीआरवी कर्मियों द्वारा शख्ती से पूछा गया तो दोनो ने बताया कि हम दोनो में कर्इ वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था जो घर वालो को पसंद नहीं था और आज हम दोनो घर से भाग कर कही दुसरे जगह जाकर शादी करने के फीराक में थे। पीआरवी कर्मियों द्वारा तत्काल दोनो को अपनी अभिरक्षा में लेकर स्थानीय थाने को सुपुर्द किया गया तथा थाने के माध्यम से दोनो के परिजनो को सूचना देकर घटना से अवगत कराया गया। तत्पश्चात पीआरवी अपने गन्तब्य को रवाना हो गयी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं