आज दिनांक 08.04.2020 को लॉकडाउन के पन्द्रहवें दिन जनपद मीरजापुर पुलिस द्वारा लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कृत कार्यवाही का विवरण —*
नोवेल कोरोना वायरस ” COVID – 19 ” के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत पूरे भारत में किये गये 21 दिवसीय लॉकडाउन के पन्द्रहवें दिन जनपद मीरजापुर में आज दिनांक 08.04.2020 को जनपद के समस्त थाना क्षेत्रो मे लॉकडाउन के दौरान नियमो का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए डिजास्टर मैनेजमेन्ट एक्ट के तहत कुल 02 अभियोग पंजीकृत कर 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, कुल 10 दो पहिया व चार पहिया वाहनो को सीज किया गया 69 वाहनों का चालान किया गया तथा ₹ 1500/— शमन शुल्क वसूला गया । इस प्रकार अबतक पन्द्रह दिनों में कुल 89 अभियोग पंजीकृत हुए 230 लोगों को गिरफ्तार किया गया तथा कुल 378 दो पहिया व चार पहिया वाहनो को सीज किया गया एवं 1117 वाहनों का चालान किया गया ₹ 31100/— शमन शुल्क वसूला गया है । जनपदीय पुलिस द्वारा बार-बार आमजन से घर में रहने की अपील की जी रही है अगर किसी प्रकार की कोई सहायता चाहिए तो 102,112,108 पर फोन कर सहायता प्राप्त कर सकते है, हेल्पलाइन पर फोन कर सहायता मांगने वालों को सहायता की जा रही है। झूठी भ्रामक सूचना देने वाले व अफवाह फैलाने वालो के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।