समाचारलॉकडाउन के बावजूद मंदिर में दर्शन कराने को लेकर हुआ जमकर विवाद

लॉकडाउन के बावजूद मंदिर में दर्शन कराने को लेकर हुआ जमकर विवाद


मिर्जापुर विंध्याचल देवी के मंदिर में आज कोविड-19 के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दी। दर्शन मिर्जापुर में शनिवार और रविवार को लाक डाउन लगाया गया है, इस लॉकडाउन के चलते मंदिर में दर्शन निषेध किया गया है ।लेकिन उसके बावजूद पंडा समाज और पुलिस प्रशासन के बीच हुए नोकझोंक से एक बात तो स्पष्ट हो गया है कि नियमों के उल्लंघन करने के पीछे कोई भी पीछे नहीं होना चाहता ।गंगा दशहरा होने के नाते आज मंदिर में भी ज्यादा भीड़ इकट्ठा हो गया था।मिर्जापुर से वीरेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट 94 53 82 1310

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं