समाचारलोक निर्माण विभाग के दो अवर अभियंताओं का वेतन काटने का जिलाधिकारी...

लोक निर्माण विभाग के दो अवर अभियंताओं का वेतन काटने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश ,मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर,

जिला सूचना कार्यालय मीरजापुर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग का किया औचक निरीक्षण ।दो अवर अभियन्ताओं का वेतन रोकने के साथ ही चार कर्मियों से स्पष्टीकरण ।

मीरजापुर , 03 सितम्बर , 2020 – शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने आज पूर्वाह्न 09 बजकर 46 मिनटर पर लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड का पहुच कर औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के समय अधिशासी अभियन्ता देवपाल उपस्थित रहे । कार्यालय के उपस्थिति पंजिका के दौरान विदित हुआ कि राजेश कुमार सिंह एवं आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव अवर अभियान्ता अनुपस्थित रहे , अधिशासी अभियन्ता के द्वारा बताया गया कि इन दोनो के द्वारा कार्यालय न आने की सूचना उपलब्ध नहीं करायी गयी है , जिस पर जिलाधिकारी ने दोना अवर अभियन्ताओं का एक दिन का वेतन अदेय करने का निर्देश दिया । कर्मचारियों के उपसिीति पंजिका के दौरान श्यामलाल प्रशासनिक अधिकारी , चन्द्र प्रकाश सिंह वरिष्ठ सहायक , राम जतन कनिष्ठ लिपिक एवं शशिकान्त सोनकर अमीन अनुपस्थित रहे इन चारों कर्मचारियों से जिलाधिकारी के द्वारा तीन दिवस के अन्दर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया । निरीक्षण के दौरान कार्यालय परिसर में कोविड -19 हेल्पडेस्क स्थापित किया गया है परन्तु न ही वहां पर कोई कम्चारी था न ही हेल्पडेस्क का बोर्ड / बैनर लगाया गया . जिलाधिकारी के पूछने पर कर्मचारी के द्वारा आलमारी से थर्मल स्केनर मशीन लाया गया , जिससे टम्परेचर की नाप कराने पर मशीन खराब पाया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा तत्काल थर्मल स्केनर मशीन सही कराने के साथ ही बोर्ड / बैनर लगवाने का निर्देश दिया । निरीक्षण के दौरान साफ – सफाई सन्तोषजनक पाया गया परन्तु कार्यालय परिसर की और सफाई कराने का निर्देश दिया गया ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं