आज दिनाक 24.042017 को जोन कंट्रोल द्वारा सूचना मिली की स्विफ्ट डिजायर कार से दो लड़कियों को वाराणसी से अपहरण कर लिया गया है जिसको अपरहरण कर सोनभद्र की तरफ भागे है तत्काल चेकिंग करायी गयी जिसको अहरौरा पुलिस द्वारा लखनिया दरी अंकुर ढाबा के पास स्विफ्ट डिजायर कार गाड़ी नं0- up 65 bt 6464 को पकड़ लिया गया जिसमें एक लड़की और एक लड़का बरामद हुआ है|लड़की कमछा वाराणसी की इंटर की छात्रा है, सुबह सात बजे घर पर बिना बताए दोस्तों के साथ घूमने निकली थी, परिजनों ने कमच्छा थाना में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया था पुलिस द्वारा दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।परिजनों को बुलाया गया है|लड़की कमछा वाराणसी की इंटर की छात्रा है| जिसे अहरौरा थाना छेत्र से बरामद कर लिया गया है, युवको ने स्विफ्ट डिजायर कार से लड़की को लेखनीया दरी घुमाने लाये थे
लड़की , लड़का स्विफ्ट डिजायर कार से-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5