मिर्जापुर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव की प्रक्रिया में आज नामांकन का अंतिम दिन रहा जिसमें रतन कुमार मिश्र ने नामांकन के पश्चात समूचे कचहरी क्षेत्र में वकीलों से संपर्क कर सहयोग मिलने का आशा व अपेक्षा किया ,लोगों से वादा किया की सभी के सम्मान व सुरक्षा के लिए हर वक्त तैयार रहेंगे और किसी भी दशा में वकीलों के सम्मान उनके स्वाभिमान के साथ समझौता किसी भी सूरत में नहीं किया जाएगा | पूर्व अध्यक्ष शशांक ने भी रतन कुमार मिश्र का समर्थन करते हुए वकीलों की स्थिति पर प्रकाश डाला और कहा कि आज सबसे कमजोर तबका वकील अपने को महसूस कर रहा है जो हम सबके लिए अत्यंत चिंता का कारण है हम सब को संगठित और मजबूत होकर हमें अपने हक के लिए संगठित होना आवश्यक है हाल में आये बयान की ऊंची आवाज में वकील बोलने से परहेज करे, की कोर्ट द्वारा टिप्पणी पर भी पूर्व अध्यक्ष ने चिंता जाहिर किया है |सैकड़ों की संख्या में वकील रतन कुमार मिश्र के समर्थन में संपूर्ण कचहरी परिसर में लोगों से मिलते हुए व आशीर्वाद प्राप्त करते दिखाई दिए|जानकारी के मुताबिक रतन कुमार मिश्रा मिर्जापुर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हैं,उनके बारे में बताया जाता है कि काफी सालों से हमेशा संगठन और वकीलों के वेलफेयर के लिए हर वक्त तैयार रहते हैं|
होम समाचार