मिर्जापुर डीएम कार्यालय में आज उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला जब सैकड़ों की संख्या में बार काउंसिल अध्यक्ष के नेतृत्व में वकीलों ने एसडीएम के खिलाफ नारा लगाते हुए जिला अधिकारी कार्यालय में घुसे और उस वक्त विमल कुमार दुबे कार्यालय में ही मौजूद थे। वकीलों ने एसडीएम सदर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी विमल कुमार दुबे से शिकायत की । जंहा प्राय: कोई भी फरियादी DM से मिलने जाने से पूर्व सुरक्षाकर्मी के द्वारा परिचय देने के पश्चात ही अपनी बात,समस्या ,शिकायत,लेकर डी एम मिल पाता है वही सारी सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए जिलाधिकारी के नजदीक पहुंचकर वकीलों द्वारा आक्रोश व्यक्त करना सारी सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल देने के लिए काफी है।वकीलों के द्वारा SDM को सीधा टारगेट करते हुए उनके ऊपर गंभीर आरोप लगाते रहे |घटना १३-४-१८ के सुबह की है जब विमल कुमार दुबे उस वक्त विदाई ले रहे थे |हालांकी मुस्कुराकर अपने चिर परचित अंदाज में विमल कुमार ने अपने अंतिम दिनों में आयी इस बवाल को भी बेहतर तरीके से डील कर ही लिया जिसके लिए जनपद उनको हमेशा याद करेगा |
होम समाचार