समाचारवकील और जिलाधिकारी प्रकरण पर प्रेस विज्ञप्ति जारी

वकील और जिलाधिकारी प्रकरण पर प्रेस विज्ञप्ति जारी


मिर्जापुर जिला प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कुछ दिन पूर्व अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे/उप संचालक चकबन्दी, अमरेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा अपने न्यायालय में मुकदमो के निस्तारण की कार्यवाही की जा रही थी, उसी समय श्याम सुन्दर शुक्ल, अधिवक्ता के द्वारा न्यायालय में सुनवाई के दौरान ही अपर जिलाधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार किया गया था। उक्त के संदर्भ में दिनांक 11 मई 2022 को श्याम सुन्दर शुक्ल, अधिवक्ता एवं बार एसोशिएशन के अध्यक्ष जटाधर द्विवेदी के साथ जिलाधिकारी से वार्ता करने आये। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उनसे सम्बन्धित मुकदमों को किसी अन्य न्यायालय में स्थानान्तरित करने पर सहमति प्रदान की गयी। किन्तु इसके बाद भी इनके द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष आवेश में आकर अभद्र व्यवहार करने का प्रयास किया गया। अध्यक्ष बार एसोशिएशन जटाधर द्विवेदी द्वारा उनके व्यवहार पर तत्काल उसी समय जिलाधिकारी से खेद भी प्रकट किया गया था। इस प्रकार इनके द्वारा लगाये गये आरोप असत्य व निराधार हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं