वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310
दिनांक -09.05.2021
*थाना अहरौरा पुलिस द्वारा पिकअप पर क्रूरतापूर्वक लादकर ले जाये जा रहे कुल 10 राशि मवेशी बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व पशु तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 08.05.2021 को उ0नि0 संतराज यादव मय हमराह क्षेत्र की देखभाल व गश्त में मामूर थे कि जरिये मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पिकअप यूपी 63 एटी 1489 पर क्रूरता पूर्वक मवेशियों को लादकर सुकृत की तरफ से मुख्य रोड से अदलहाट की तरफ आ रहा है । उक्त सूचना पर अहरौरा पुलिस टीम द्वारा कुदारन चौराहे पर वाहनों की सघन चेकिंग की जाने लगी, तभी पिकअप आती हुई दिखाई दी । पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा करने पर पिकअप चालक द्वारा कुछ दूर पहले ही गाड़ी रोककर भागने का प्रयास किया गया परन्तु पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकड़ लिया गया । पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम शमशाद पुत्र कतारू निवासी गरौड़ी थाना अदलहाट मीरजापुर बताया । पुलिस टीम द्वारा उक्त पिकअप की तलाशी ली गयी तो पिकअप में क्रूरतापूर्वक लदे हुए 10 राशि मवेशियों को बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर, पिकअप यूपी 63 एटी 1489 को 207 एमवी एक्ट में सीज कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त—*
शमशाद पुत्र कतारू निवासी गरौड़ी थाना अदलहाट मीरजापुर ।
*विवरण बरामदगी —*
1. पिकअप यूपी 63 एटी 1489.
2. कुल 10 राशि मवेशी ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—*
कुदरान चौराहे से, दिनांक 08.05.2021 को समय 20.00 बजे ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण —*
1. उ0नि0 संतराज यादव थाना अहरौरा मीरजापुर ।
2. हे0का0 सीताराम यादव थाना अहरौरा मीरजापुर ।
3. हे0का0 अखिलेश राय थाना अहरौरा मीरजापुर ।