*सराहनीय कार्य मीरजापुर पुलिस दिनांक 30.08.2021*
*1-थाना लालगंज पुलिस द्वारा दो पिकअप वाहन पर क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु ले जाये जा रहे कुल 06 राशि गोवंश बरामद, 01 अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 29.08.2021 को समय 19.50 बजे प्र0नि हेमन्त कुमार सिंह मय हमराह उ0नि0 धर्मनारायण भार्गव चौ0प्र0 तिलाव, हे0का0 ऐनुदीन,हे0का0 अरूण कुमार यादव, हे0का0 अताउल्ला खां क्षेत्र की देखभाल व गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि इस दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि दो पिकअप पर सहिरा के जंगल में गोवंशो को क्रूरता पूर्वक लादा जा रहा है। इस सूचना पर थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा मुखवीर के बताये गये स्थान पर दबिश देकर दो पिकअप वाहनो 1- UP67AT6239 व 2- UP67AT0105 में क्रूरता पूर्वक लदे 06 राशि गोवंशो को बरामद करते हुए वाहन UP67AT6239 चालक संजय भारती पुत्र रामवृक्ष निवासी जमालपुर थाना जमालपुर मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया एवं अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कोराव मांडा व सहिरा के जंगल से गोवंशो को लादकर वध हेतु बिहार ले जाते है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर गोवध निवारण व पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2- जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 16 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना पड़री-02
थाना चुनार-03
थाना लालगंज-01
थाना अहरौरा-03
थाना मड़िहान-07