समाचारवनवासियों के लिए आवाज उठाने वाली समाज सेविका ज्योति श्रीवास्तव की मांग...

वनवासियों के लिए आवाज उठाने वाली समाज सेविका ज्योति श्रीवास्तव की मांग पर सरकार ने उठाया कदम

मिर्जापुर, काफी लंबे लंबे संघर्ष के बाद कोन विकासखंड के मुजेहरा कला में ऐसे कई लोगों को आज सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने का रास्ता साफ हो गया है ,जो लोग आधार कार्ड न होने की वजह से तमाम सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रहा करते थे। समाजसेविका ज्योति श्रीवास्तव और उनके पति अधिवक्ता आशीष श्रीवास्तव के अथक प्रयास से सरकार ने मुजेहरा कला में ज्योति श्रीवास्तव के आवास पर विशेष आधार कार्ड कैंप का आयोजन कराया जिसमें भारी संख्या में ऐसे लोग भी लाभान्वित होते दिखाई दिए हैं जिनके आधार कार्ड में संशोधन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी कई लोगों का आधार कार्ड में संशोधन की प्रक्रिया को पूरा कराया गया लगभग दो दर्जन से ज्यादा मुसहर बस्ती के निवासियों का भी नया आधार कार्ड बनाया गया है नया आधार कार्ड पाकर मुसहर बस्ती के लोगों के चेहरे खिले नजर आए। ज्योति श्रीवास्तव ने कहा कि मिर्जापुर जिला प्रशासन के त्वरित पहल के चलते अब वनवासियों को भरोसा हो गया है कि मोदी राज् में उनका भी अब भला होने वाला है अब उनको सरकार के द्वारा दी जा रही तमाम योजनाओं का लाभ मिलने लगेगा जिससे वह काफी सहूलियत महसूस करेंगे ।
बताया जा रहा है कि आधार कार्ड न होने की वजह से यह मुसहर बस्ती के लोग अनाज से वंचित थे सरकारी आवास स्वास्थ्य बीमा बैंक खाता आदि से वंचित रहा करते थे। डाकघर विभाग के द्वारा लगाए गए विशेष केंप में अरविंद कुमार ,आनंद जायसवाल संतोष द्विवेदी आशीष ओझा मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं