समाचारपत्रकार को जान से मारने वह पर्चा काटने की दी धमकी-MIRZAPUR

पत्रकार को जान से मारने वह पर्चा काटने की दी धमकी-MIRZAPUR

छानबे खबर लगाने से बौखलाए वन दरोगा का पत्रकार को जान से मारने वह पर्चा काटने की दी धमकी। बघेड़ा खुर्द में हो रहे अबैध खनन कर्ताओ में से 19 मई को दो खनन कर्ताओं को पकड़ कर जेल भेजने तथा खनन की जगह से मात्र 4 किलोमीटर की दूरी पर घर होना वन दरोगा के लिए बहुत ही अपमानजनक हुई थी तथा रेंजर के बाद उनका वहां पर पहुचना और ही शर्म की बात थी ।उसके पश्चात 20 मई को विजयपुर के राजापुर नदी में हो रहे अबैध खनन की खबर पेपर व कुछ न्यूज़ पोर्टल पर चलाये जाने से d f o ने खबर को संज्ञान में लेकर अबैध खनन कर्ताओ पर कार्यवाही करने का निर्देश दिए जो वन दरोगा लाल चंद कुशवाहा को नागवार गुजरी जिससे वह दरोगा ने पत्रकार को आज सुबह धमकियों से नवाजा तथा फर्जी पर्चा काट कर वन अधिनियम की संगीन धाराओं में फसाने तक कि धमकी दे डाला ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं