समाचारवरिष्ठ उपनिरीक्षक केदारनाथ मौर्या ने बांटा खाद्य सामग्री, मिर्जापुर

वरिष्ठ उपनिरीक्षक केदारनाथ मौर्या ने बांटा खाद्य सामग्री, मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310,
*थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा अभाव ग्रस्त/असहाय /जरूरतमंदो को पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के तहत किया गया राशन व फूड पैकेट का वितरण —*
जनपदीय पुलिस द्वारा वैश्विक माहामारी नोवेल कोरोना वायरस COVID – 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे भारत में किये गये लॉकडाउन का अनुपालन कराने व कानून/शान्ति व्यवस्था बनाये रखनें के साथ-साथ पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक योजना के तहत जरूरतमंदो/असहाय/गरीबों की सहायता/ सेवा भी की जा रही है इसी क्रम मे व0उ0नि0 केदार नाथ मौर्य व चौकी विन्ध्यधाम पुलिस द्वारा थाना/ चौकी क्षेत्र बड़ा बगीचा,छोटकी महुवरियां, रेहड़ा चुगी, अमरावती चौराहा, बावली चौराहा, सुबेदार पहली,अष्टभुजा व मोतिया तालाब के असहाय, गरीब, दैनिक मजदूर व अन्य जरूरतमंदो 1700 व्यक्तियों को भोजन वितरित किया गया तथा निरन्तर खाद्य समाग्रियों का वितरण जारी है,जिससे अधिक संख्या में अभाव ग्रस्त जरूरतमंदो को आच्छादित किया जा रहा है । जनपद मे कोई असहाय गरीब भूखा नही रहेगा ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं