समाचारवरिष्ठ कांग्रेस नेता भगवती ने कहा की हम भाईलाल को विधायक के...

वरिष्ठ कांग्रेस नेता भगवती ने कहा की हम भाईलाल को विधायक के रूप में देखना चाहते है

छानवे विधान सभा से भगवती प्रसाद चौधरी पूर्व विधायक वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी, अध्यक्ष अनुसूचित जाति, उ0 प्रदेश ने काग्रेस हाई कमान के आज प्राप्त निर्देश पर अपना नामांकन वापस ले लिया है |भगवती ने कहा की हाईकमान से जो निर्देश प्राप्त हुआ है उसी के अनुपालन में निर्णय लिया गया है |पहले जो आदेश था उसका पालन किया गया था अब नए आदेश का पूरा पालन किया जा रहा है |आप को बता दे की जब भगवती नामंकन करने आये थे उस वक्त कलेक्ट्रेट में कांग्रेस के अध्यक्छ से खूब नोकझोक भी हुआ था जो काफी चर्चा में रहा था |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं