
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर ने छात्रों को सिखाए साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय
आज डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल, संकट मोचन शाखा, मिर्जापुर में एक ज्ञानवर्धक साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें एस एस.पी. मिर्जापुर, सोमन बर्मा ने छात्रों को साइबर अपराध से बचने के तरीके बताए। उन्होंने साइबर बुलिंग, ऑनलाइन धोखाधड़ी, स्पैम, हैकिंग और फिशिंग जैसे विषयों पर चर्चा की छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और मूल्यवान जानकारी प्राप्त की ।स्कूल के निदेशक अमरदीप सिंह और अपराजिता सिंह भी उपस्थित थे, डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल, मिर्जापुर ने बताया कि यह कार्यक्रम निश्चित रूप से छात्रों के लिए बहुत उपयोगी होगा और उन्हें साइबर अपराध से बचने के तरीके सिखाएगा। बताते चले कि इन दिनों वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर सोमेन वर्मा के द्वारा जनपद मिर्जापुर के छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम से अवेयर करने का विशेष प्रोग्राम चलाया जा रहा है जिसमें छात्र-छात्राओं को साइबर फ्रॉड को रोकने और उससे बचने के उपाय बताए जा रहे हैं।