समाचारवर्तमान माहौल में व्यापारी सर्वाधिक परेशान- पूर्व मंत्री कैलाश चौरसिया

वर्तमान माहौल में व्यापारी सर्वाधिक परेशान- पूर्व मंत्री कैलाश चौरसिया

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

मिर्ज़ापुर-21-03-2021/समाजवादी वयापार सभा की मंडलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई ।
आज समाजवादी पार्टी के विंग समाजवादी वयापार सभा की एक महतवपूर्ण बैठक वयापार सभा के विंध्याचल मंडल के प्रभारी पूर्व प्रत्यासी नगर पालिका परिषद मिर्ज़ापुर अशोक केशरवानी के नेतृत्व में लोहंदी स्तिथ फार्म हाउस पर
सम्पन्न हुई ।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री कैलाश चौरसिया ने कहा कि वर्तमान बी जे पी की सरकार के समय मे व्यपारी सबसे ज्यादा कठिनाइयों का सामना कर रहा है जो कि अब सहन से बाहर होता जा रहा है ,मुख्य अतिथि के रूप में वयापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने पार्टी के लोगो को राष्ट्रीय अध्यक्ष के संदेश को कार्यकर्ताओं के बीच मे रख्खा व बताया की किस तरह से अखिलेश यादव जी जिस तरीके से जनता के बीच मे पहुंच कर जनता के दुख दर्द को बाट रहे है उनके इस तरीके से भाजपा पार्टी के लोग घबराए हुए है ,वही प्रदेश की जनता अखिलेश यादव की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही, बैठक को संबोधित करते हुए मंडल प्रभारी अशोक केसरवानी ने तीनों जनपदों के जिला अध्यक्षों से कहा कि आप लोग अपने-अपने जनपद में समाजवादी व्यापार सभा के संगठन को जिला,विधानसभा,ब्लाक व बूथ स्तर तक बनाने का कार्य करें है ,बैठक में मंडल के जिला अध्यक्ष के साथ,साथ पदाधिकारी उपस्तिथ बैठक की अध्यक्षता अशोक केशरवानी व संचालन नसीम क़ुरैशी ने किया,बैठक में मुख्य रूप से अक्षयवर नाथ केशरवानी,डॉ अरविंद श्रीवास्तव, घनश्याम दास गुप्ता,रूपेश वर्मा, दिनेश कुमार अग्रहरि,नसीम कुरैशी,शैलेंद्र सिंह,संतोष गुप्ता,विकास गुप्ता, पारसनाथ गुप्ता,दिनेश्वर पति त्रिपाठी ,मोहम्मद नसीम खान,गोविंद कुशवाहा,दीपक कुमार उमर,जय प्रकाश चतुर्वेदी,लक्ष्मण चौरसिया, अनुज कुमार जयसवाल,जितेंद्र कुमार यादव,दिग्विजय सिंह कृष्णा राजकुमार गुप्ता ,पप्पू गुप्ता,शर्मा जय प्रकाश चतुर्वेदी सनी कुमार,मो फ़िरदौस के साथ-साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं