समाचारवर्ल्ड हार्ट दिवस पॉपुलर हॉस्पिटल की और से मनाया गया-MIRZAPUR

वर्ल्ड हार्ट दिवस पॉपुलर हॉस्पिटल की और से मनाया गया-MIRZAPUR

मिर्ज़ापुर में वर्ल्ड हार्ट दिवस पॉपुलर हॉस्पिटल की और से मनाया गया जिसमे जनपद के संभ्रांत दम्पतियो ने हिस्सा लिया |अस्पताल की और से म्यूज़िक थेरेपी के द्वारा लोगो को तनाव कम करके दिल की होने वाली बीमारियों से कैसे बचा जाय इसके लिए बताया गया साथ ही साथ डांडिया का भी कार्यक्रम रखा गया था जिसमे प्रथम स्थान पाने वाले को फुल फ्री बॉडी चेकउप की वयवस्था राखी गयी थी साथ में समस्त प्रतिभागियों को फ्री मेडिकल कूपन भी दिया गया |इस तरीके से जनपद में किसी अस्पताल के द्वारा पहली बार ऐसे कार्यक्रम रखे गए थे |कार्यकर्म के द्वारां रॉबिन बाजपेयी बीजेपी जिला अध्यक्छ व नगर अध्यक्छ के आलावा विधायक प्रतिनिधी चन्द्रांशु गोयल भी मौजूद रहे |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं