वीरेंद्र गुप्ता मिर्ज़ापुर
कृत्रिम भूजल रिचार्ज एवं रेन वाटर हार्वेस्टिंग की तकनीकी समन्वय समिति ने कई योजनाओ की संस्तुति दिया
वर्षा जल संचयन एवं भूजल रिचार्ज हेतु तालाबो के निर्माण एवं जीर्णोद्धार पर दिया बल -जिलाधिकारी
मीरजापुर, 04 जून , 2021/जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की उपस्थिति मे वर्षा जल संचयन/कृत्रिम भूगर्भ रिचार्ज योजना की बैठक सम्पन्न हुयी। मीरजापुर मे विभिन्न विभागो द्वारा क्रियान्वित ’कृत्रिम भूजल रिचार्ज एवं रेन वाटर हार्वेस्टिंग’ के अन्तर्गत वर्षा जल एवं संचयन कृत्रिम भूगर्भ जल रिचार्ज योजनाओ का जनपद स्तर पर एकीकृत प्लान तैयार करने, विभिन्न विभागो मे आपसी तकनीकी समन्वय स्थापित करने तथा प्रभावी क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण के लिये जनपद स्तरीय तकनीकी समन्वय समिति की बैठक मे अनेक योजनाओ एवं निर्माण कार्य का चयन किया गया। प्रदेश मे निरन्तर भू गर्भ जल स्तर मे हे रही गिरावट को रोकने के लिये प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना मे ग्रामीण पेयजल हेतु जनपदो को स्वीकृत धनराशि मे से 25 प्रतिशत भू जल रिचार्ज जल संचयन हेतु मात्रा कृत है। इस धनराशि का उपयोग पुराने तालाबो का जीर्णोद्धार नये तालाबो, चेक डैमो के निर्माण मे किया जा रहा हैं। इसके अतिरिक्त कृषि विभाग वन विभाग तथा भूमि विकास एवं जल संशाधन विभाग द्वारा भी भूमि एवं जल संरक्षण के कार्य कराये जा रहें। इन सबका का मुख्य उद्देश्य मीरजापुर मे भूमि जल संरक्षण, वर्षा जल का संचयन एवं भूजल रिचार्ज को बढ़ाकर गिरते हुये भूजल स्तर को प्रभावी ढंग से रोकना है। आज तकनीकी समन्वय समिति की बैठक मे वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिये 26 चयनित चेक डैमो एवं 01 से 05 हेक्टेयर के 66 तालाबो के निर्माण एवं जीर्णोद्धार की सूची पर संस्तुति मुहर लगी। मण्डल मीरजापुर मे भूजल विकास की स्थिति क्रिटिकल वर्ग मे मीरजापुर के छानबे, सिटी, कोन व मझवा और भदोही में भदोही एवं ज्ञानपुर विकास खण्ड तथा सेमीक्रिटिकल वर्ग मे मीरजापुर के सीखड़ व भदोही के अभोली, औराई, डीघ, सुरियांवा एवं सोनभद्र के दृद्धी शामिल है। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा लघु सिचाई एवं भूगर्भ जल राज्य भूजल संरक्षण मिशन के अन्तर्गत पोर्टेबल स्प्रिकलर, रेनगन, माइक्रो स्प्रिंकलर, ड्रिप सिचाई, मिनी स्प्रिंकलर सिचाई की कार्ययोजना प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी ने बताया कि आज चयनित चेक डैमो एवं तालाब के निर्माण एवं जीर्णोद्धार का कार्य तीव्र गति से किया जायेगा।। जिससे आगामी वर्षा जल संचयन एवं कृत्रिम जल रिचार्ज का अधिकाधिक सदुपयोग किया जा सकें। जिलाधिकारी ने जनपदवासियो को जागरूक करते हुये कहा कि हम सभी को वर्षा की एक-एक बूंद का संचयन कर भू गर्भ जल स्तर को बढ़ाकर पेयजल एवं सिचाई से सबको लाभान्वित करना है। बैठक मे परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, जिला उद्यान अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, सिचाई अभियन्ता आदि अधिकारी उपस्थित रहें।