समाचारवसंत पंचमी पर जयपुरिया स्कूल में मां सरस्वती का विशेष हवन पूजन...

वसंत पंचमी पर जयपुरिया स्कूल में मां सरस्वती का विशेष हवन पूजन के बाद प्रसाद वितरण

मिर्जापुर*- जनपद मिर्जापुर के कई स्कूलों में बसंत पंचमी पर विशेष हवन पूजन किया गया तो वहीं जयपुरिया स्कूल में भी अध्यापक एवं बच्चों के द्वारा पीला वस्त्र धारण करते हुए मां सरस्वती का पूजा अर्चना स्कूल प्रांगण में ही किया गया ।स्कूल की प्रधानाचार्य अंकिता वर्मा ने बताया कि बच्चों के अंदर भगवान की प्रति श्रद्धा और संस्कार के साथ-साथ शिक्षा पर पूरा ध्यान दिया जाता है।वसंत पंचमी के अवसर पर मिर्जापुर जिले में मंदिरों से लेकर घाटों तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखी। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालु पंचमुखी महादेव व तारकेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन- पूजन के लिए पहुंचे। वहीं मां विंध्यवासिनी दरबार में भक्तों की कतार लगी रही। वसंत पंचमी पर सोमवार को श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। नगर सहित ग्रामीण अंचलों में स्थित गंगा घाट भोर से ही श्रद्धालुओं से गुलजार रहे। गंगा स्नान के पश्चात लोगों ने घाटों पर स्थित विभिन्न मंदिरों में पहुंचकर दर्शन-पूजन किया।नगर स्थित बरियाघाट, बावाघाट, पक्काघाट, कचहरीघाट सहित अन्य घाटों पर पुरुषों और महिलाओं का सोमवार को झुंड पहुंच रहा था। स्नानार्थियों में महिलाओं की संख्या अधिक रही। बरियाघाट पर गंगा स्नान कर श्रद्धालुओं ने श्री पंचमुखी महादेव व तारकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर दर्शन-पूजन किया।वसंत पंचमी पर विकास खंड कोन के विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने स्नान किया। जिगना क्षेत्र के हरगढ़, गौरा, काशीसरपत्ती, नौचौगहरवार, गोगांव, चेहरा, नौगांव, जीपा, नदिनी, चडैचा, भिलगौर, कोठरामिश्रान, डंगहर, दुगौली, मिश्रपुर, उंचडीह, बबुरा, नगवासी व बसेवरा आदि गंगाघाटों पर लोगों ने गंगा स्नान कर विभिन्न मंदिरों में दर्शन-पूजन किया। चुनार क्षेत्र में भी लोगों ने गंगा स्नान कर मंदिरों में दर्शन-पूजन किया। बालूघाट, संतोषी माता मंदिर घाट, शिवाला घाट, बावन जी पाट, रामघाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं