9453821310- शालिनी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में जनपद में अपराध नियन्त्रण, अपराधियों की धरपकड़ व अवैध शराब के विरूद्ध चलाये गये अभियान के दौरान उ0नि0 चन्द्रिका यादव मय हमराह का0 सुरेन्द्र यादव गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि जरिये मुखबिर प्राप्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-157/18 धारा 308,323,504,506 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त मन्नू बिन्द पुत्र पंचरतन बिन्द निवासी नरैना खेमकरनपट्टी थाना जिगना जनपद मीरजापुर को आज दिनाँक-18-10-2018 को गिरफ्तार किया गया।
————————————————————————————————————-
जनपद में कानून-व्यवस्था व अपराध नियन्त्रण हेतु चलाये गये अभियान में कुल 10 लोगों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालान किया गया |
थाना चुनार में 06 व्यक्ति का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः दीपक साहनी पुत्र रामबाबू निवासी बेलबीर थाना चुनार मीरजापुर,चन्दन साहनी पुत्र प्रभूनरायण साहनी निवासी बेलबीर थाना चुनार मीरजापुर, अशोक यादव पुत्र रामजनम निवासी नूआंव थाना चुनार जनपद मीरजापर, रवि यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी पीरल्लीपुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर, अमित कुमार पुत्र बिहारी यादव निवासी पीरल्लीपुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर, मोनू यादव पुत्र देवीलाल निवासी उस्मानपुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर।
थाना कछवाँ में 02 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः पप्पू पुत्र शदिक निवासी दरजियान थाना कछवाँ मीरजापुर, प्रहलाद पुत्र शिवप्रसाद निवासी कस्बा कछँवा थाना कछवाँ मीरजापुर।
थाना को0 देहात में 01 व्यक्ति का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः- राजकुमार पुत्र हिन्चलाल निवासी नईबस्ती थाना को0 देहात जनपद मीरजापुर, राजाराम पुत्र लालताप्रसाद निवासी इन्दरपुर थाना को0 देहात जनपद मीरजापुर।