जनपद में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान के दौरान थाना कछवाँ पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, थाना हलिया पुलिस द्वारा 01 शातिर अपराधी का गुण्डा एक्ट में व 06 अपराधियों का धारा 110 सीआरपीसी में किया गया चालान तथा जनपद में कानून/ शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कुल 13 व्यक्तियों का शान्ति भंग में किया गया चालान। जिसका थानावार विवरण निम्नवत है-*
*1-* *थाना कछवाँ पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 उ0नि0 राम यादव थाना कछवाँ मय हमराह आरक्षी अबरार अहमद व रि0कां0 रंजीत कुमार के साथ गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान *थाना कछवाँ में पंजीकृत मु0अ0सं0-181/18 धारा 363,366,376 भा0द0वि0 व 3/4 पोक्सो एक्ट के *वांछित अभियुक्त सरवरे आलम पुत्र निजामुद्दीन निवासी जमुई थाना सराय ख्वाजा जनपद जौनपुर* को आज दिनाँक-31-01-2019 को समय 08.30 बजे ग्राम कटका से गिरफ्तार किया गया।
*2-* *थाना हलिया पुलिस द्वारा 01 शातिर अपराधी का गुण्डा एक्ट में चालान*
दिनांक-31-01-2019 को शातिर थानाक्षेत्र के शातिर अपराधी *सियाराम पुत्र मैकू चमार निवासी बरबसा गहरवार थाना हलिया मीरजापुर* का आपराधिक गतिविधियों के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक हलिया द्वारा धारा 3(1) उ0प्र0 गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत चालान किया गया। आम जनमानस में इनका भय व आतंक व्याप्त था।
*3-* *थाना हलिया पुलिस द्वारा 06 अभियुक्तों का 110 जी दं0प्र0सं0 में किया गया चालान*
अपराधियों की धरपकड़ एवं अपराध नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक हलिया विश्वज्योति राय द्वारा 06 अपराधियों का धारा 110 जी दं0प्र0सं0 में चालान किया गया, जिनका विवरण निम्नवत् हैः-
1- अशफाक खाँ पुत्र उमर खाँ निवासी महेशपुर थाना हलिया मीरजापुर।
2- इम्तियाज खाँ पुत्र याकूब खाँ निवासी महेशपुर थाना हलिया मीरजापुर।
3- गणेश भुज पुत्र रामविलास भुज निवासी पवारीकला थाना हलिया मीरजापुर।
4- विजय प्रताप सिंह पुत्र इन्द्र कुमार सिंह निवासी पटपरा थाना हलिया मीरजापुर।
5- सन्नू सिंह पुत्र इन्द्र कुमार सिंह निवासी पटपरा थाना हलिया मीरजापुर।
6- चन्द्रकान्त सिंह पुत्र इन्द्रमणि सिंह निवासी पटपरा थाना हलिया मीरजापुर।
*4-* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 13 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में किया गया चालान। जिनका थानावार विवरण निम्नवत हैः-*
*थाना कछवाँ में 02 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- गुलाबधर बिन्द पुत्र लालमन बिन्द निवासी सेमरी थाना कछवाँ मीरजापुर।
2- प्रवीण कुमार बिन्द पुत्र गुलाबधर बिन्द निवासी सेमरी थाना कछवाँ मीरजापुर।
*थाना जिगना में 02 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- भाष्कर राम पुत्र चन्द्रमणि निवासी असवाँ थाना जिगना मीरजापुर।
2- रमाशंकर पुत्र चन्द्रमणि निवासी असवाँ थाना जिगना मीरजापुर।
*थाना चुनार में 06 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- बालकृष्ण पुत्र स्व0 दूधनाथ निवासी मढ़िया थाना चुनार मीरजापुर।
2- बृजराज पुत्र स्व0 दूधनाथ निवासी मढ़िया थाना चुनार मीरजापुर।
3- सूरज पुत्र रामसकल निवासी मढ़िया थाना चुनार मीरजापुर।
4- सन्दीप पुत्र रामवन्त निवासी खानपुर थाना चुनार मीरजापुर।
5- सन्तोष कुमार पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी घुघुलपुर थाना चुनार मीरजापुर।
6- किशन जायसवाल पुत्र जयशंकर निवासी घुघुलपुर थाना चुनार मीरजापुर।
*थाना अदलहाट में 03 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- वाजिद अली शाह पुत्र रहमतुल्ला निवासी हाजीपुर थाना अदलहाट मीरजापुर।
2- कलामुद्दीन पुत्र रहमतुल्ला निवासी हाजीपुर थाना अदलहाट मीरजापुर।
3- धीरज पुत्र राजाराम निवासी मूसेपुर थाना अदलहाट मीरजापुर।