मिर्जापुर पुलिस वारंटियों के लिए चला अभियान रात्रि दबिश में 23 वांछित/वारण्टी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देशन में जनपद में वांछितों की गिरफ्तारी हेतु सभी थानों पर एक-एक टीम गठित की गई। गठित टीम ने अपने अपने निर्धारित क्षेत्र में दबिश डाला जिसके फलस्वरुप एक ही रात्रि में पूरे जनपद में 19 वारंटी व् 4 वांछित को गिरफ्तार किया गया जो न्यायालय के आदेश की अवहेलना कर रहे थे। इस गिरफ्तारी से अपराधियों में हड़कंप मच गया है।
वारंटियों की नींद हराम–MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5