*आज दिनांक 30.03.2021 को थाना अहरौरा पर राकेश कुमार सिंह पुत्र शारदा सिंह निवासी बी-27/70 –एच बड़हर कोठी दुर्गाकुण्ड थाना भेलुपुर वाराणसी द्वारा सूचना दी गयी कि उनका भतीजा सुर्यश प्रताप सिंह पुत्र जितेन्द्र कुमार सिंह उम्र लगभग-24 वर्ष अपने मित्रों के साथ लखनिया दरी आज दोपहर 02 बजे करीब घुमने आये थे, दरी में नहाते समय डूबने से सुर्यश की मृत्यु हो गयी, सूचना पर थानाध्यक्ष अहरौरा पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद है, स्थानीय गोताखोरो की मदद से तलाश किया जा रहा है,आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*
वाराणसी निवासी 24 वर्षीय युवक की लखानिया दरी में डूबने से हुई मौत
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5