आज दिनांकः06.04.2024 को थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत वाराणसी-सोनभद्र हाईवे पर ग्राम छातो पुल के पास एक अज्ञात व्यक्ति उम्र करीब-25 वर्ष, जो संभवतः किसी अज्ञात वाहन से टक्कर लगने से घायलावस्था में अचेत पड़ा था । सूचना पर थाना अहरौरा पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर युवक को इलाज हेतु सीएचसी अहरौरा भिजवाया गया । जहां से चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज हेतु ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया, जिसकी हॉस्पिटल पहुंचने पर मृत्यु हो गई । मृतक(अज्ञात) के शव को ट्रामा सेंटर वाराणसी मॉर्चरी में रखवाया गया है । *मृतक की शिनाख्त नही हो पायी है । यदि किसी को उक्त व्यक्ति के सम्बन्ध में किसी प्रकार की जानकारी हो तो कृपया निम्नांकित मोबाइल नम्बरों पर सूचित करने का कष्ट करें—*
*थाना अहरौरा-* 9454404003.
*क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन-* 9454401594.
वाराणसी-सोनभद्र हाईवे पर ग्राम छातो पुल के पास एक अज्ञात व्यक्ति उम्र करीब-25 वर्ष, की दुर्घटना में मौत मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5