समाचारवार्षिक खेल समारोह का सफल व भव्य आयोजन डैफोडिल पब्लिक स्कूल...

वार्षिक खेल समारोह का सफल व भव्य आयोजन डैफोडिल पब्लिक स्कूल में संपन्न



बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षा के साथ खेल की भी अहम भूमिका होती है। खेल में प्रतिभाग करने से केवल शारीरिक विकास ही नहीं अपितु बच्चे का मानसिक विकास भी होता है । स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मस्तिष्क के लिए खेल सबसे अच्छा साधन है। खेल से बच्चे में समर्पण , धैर्य ,सामाजिक कौशल प्राप्त करने की भावना का विकास होता है। डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल प्रत्येक बच्चे के बहुमुखी विकास के लिए सतत नए प्रयोग करता है ।शिक्षा के साथ खेल को भी उतना ही महत्व देता है ।इसी कड़ी में 2022 -23 में वार्षिक समारोह के बाद वार्षिक खेल समारोह का भी सफल व भव्य आयोजन किया गया ।पूरे आयोजन को तीन ग्रुप में विभाजित किया गया था। कक्षा एक से 5 कक्षा ,छह से आठ ,कक्षा 9 से 12 ।

इस वार्षिक खेल समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि के द्वारा रिबन काटकर व मशाल जलाकर की गई।शानदार मार्च पास्ट के बाद शपथ दिलाई गई। सभी हाउस कैप्टन ने टीम का नेतृत्व किया ।समारोह में आए अतिथियों ने विद्यार्थियों के प्रभावशाली मार्च पास्ट की सलामी ली। खेल के अंत में विजेताओं को पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा मुख्य अतिथि श्रीमती अपराजिता सिंह एवं श्री अमरदीप सिंह जी ने सराहना करते हुए कहा कि खेल शिक्षा का अभिन्न अंग है, इसके द्वारा बच्चों में मित्रता व टीम भावना का विकास होता है। अपने प्रधानाचार्या व शिक्षकों की सराहना से बच्चे गर्व की अनुभूति कर रहे थे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं