मिर्जापुर में आज विंध्यवासनी डिग्री कॉलेज में कई छात्र छात्राओं को मुफ्त में मोबाइल वितरित किया गया इस दौरान नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने टीवी हंड्रेड से खास बातचीत में कहा कि सरकार की मंशा है कि सभी छात्र छात्राओं को उच्च तकनीक की मदद से शिक्षा के क्षेत्र में समान अवसर प्राप्त हो इसके लिए सरकार निरंतर कटिबद्ध है .।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार छात्रों के लिए निरंतर बेहतर करने के उद्देश्य से उच्च तकनीक से युक्त मोबाइल ,टेबलेट दे रही है जिससे छात्र शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन परिणाम ला सकें ।
बताते चलें कि मशहूर हड्डी रोग विशेषज्ञ नीरज त्रिपाठी ने भी छात्रों को फ्री में मोबाइल देते वक्त छात्रों से अपील की कि शिक्षा के क्षेत्र में उनको दिए जाने वाले मुफ्त में सरकारी योजना के तहत मोबाइल और टेबलेट से छात्र अपने कैरियर को और चमकदार बना सकते हैं।
———
स्थानीय विंध्यवासिनी महाविद्यालय में आज उत्तर प्रदेश सरकार की निशुल्क स्मार्ट फोन और टैबलेट वितरण योजना के तहत् स्नातक कला वर्ग के छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र थे जिन्होंने इस अवसर पर बच्चों को अपने आशीर्वचन के साथ स्मार्ट फोन वितरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के वरिष्ठ चिकित्सक, समाजसेवी एवं महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ नीरज त्रिपाठी ने की।। कार्यक्रम में पधारे विशिष्ट अतिथियों में कृपा शंकर मिश्र, पूर्व अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, मुन्नू लाल दुबे, पूर्व डीजीसी, राजपति ओझा आदि ने भी बच्चों को अपने हाथों से स्मार्ट फोन सौंपे।
रत्नाकर मिश्र ने प्रदेश सरकार की इस निःशुल्क योजना को अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिए वरदान बताया। उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक युग में स्मार्टफोन का अपने पास होना प्रत्येक व्यक्ति को तकनीकी रूप से सशक्तस् बनाता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ नीरज त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ को उनकी इस योजना के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि आज के आधुनिक युग में स्मार्टफोन एक अति आवश्यक उपकरण है जो समय के साथ कदम से कदम मिला कर चलने में सहयोग करता है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रवीण कुमार सेठी ने समस्त अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए उन्हें महाविद्यालय के लिए अपना अमूल्य समय देने के लिए अपना आभार व्यक्त किया एवं समस्त बच्चों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ रोहित त्रिपाठी एवं उनकी टीम को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य डॉ प्रवीण कुमार सेठी ने अपना आभार व्यक्ति किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ श्रुति त्रिपाठी के द्वारा किया गया।
वाणिज्य एवं विज्ञान वर्ग के छात्र छात्राओं को को स्मार्ट फोन का वितरण 31 दिसंबर को किया जाएगा।