आज दिनांक 11.10.2021 को समय करीब 14.30 बजे थाना विन्ध्याचल अन्तर्गत मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर में काली माता के मंदिर में लगी एसी का तार शॉर्टसर्किट हो जाने से जलने लगा, वहां ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों एवं फायर ब्रिगेड की मदद से आग को तत्काल बुझा दिया गया । किसी प्रकार की कोई छति नही हुई है, पूर्ण कुशलता है , दर्शन पूजन सुचारू रूप से चल रहा है ।
होम समाचार