विंध्यवासिनी महाविद्यालय में नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ने बच्चों को बांटा स्मार्टफोन ,मिर्जापुर

238

स्थानीय विंध्यवासिनी महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत प्रदेश में अध्ययनरत युवाओं को टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण के क्रम में आज स्नातक अन्तिम वर्ष के छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया।
उक्त समारोह के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी थे जिनके कर कमलों से स्मार्ट फोन वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के आरम्भ में सर्वप्रथम महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ नीरज त्रिपाठी एवं प्राचार्य डॉ प्रवीण कुमार सेठी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तत्पश्चात मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर स्मार्ट फोन का वितरण आरम्भ किया गया।
उक्त अवसर पर छात्र छात्राओं को अपना आशीर्वचन देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी जी ने भारत को युवाओं का शक्तिशाली देश बताया और वर्तमान सरकार की प्रत्येक युवा को तकनीकी रुप से सशक्त करने की योजना पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन का सदुपयोग कर अपना भविष्य संवारने का सुझाव दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं को महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ नीरज त्रिपाठी ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए आधुनिक तकनीकी का सदुपयोग करते हुए अपना और देश का भविष्य संवारने को कहा।

उन्होंने कहा कि आज का युग संचार की क्रान्ति का युग है और प्रत्येक व्यक्ति को अपने आप को समय के अनुसार अपडेट करते रहना चाहिए।
कार्यक्रम का सफल संचालन कृष्णकांत ने किया और संचालन के दौरान सभागार में उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं, प्राध्यापको और अतिथियों को जोश से भर दिया।
कार्यक्रम के अन्त में प्राचार्य डॉ प्रवीण कुमार सेठी ने सभी को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए और विशेष रुप से नगर पालिका अध्यक्ष श्री श्याम सुन्दर केशरी द्वारा महाविद्यालय को अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ रोहित कुमार त्रिपाठी ने भी समस्त महाविद्यालय परिवार के सदस्यों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।