समाचारविंध्यवासिनी महाविद्यालय में आज *मतदाता जागरूकता अभियान

विंध्यवासिनी महाविद्यालय में आज *मतदाता जागरूकता अभियान

विंध्यवासिनी महाविद्यालय में आज *मतदाता जागरूकता अभियान* के तहत एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर (कला एवं मानविकी) की छात्रा आंचल पांडेय एवं सपना मौर्य को, द्वितीय स्थान स्नातक षष्टम सेमेस्टर (कला एवं मानविकी) के आशीष कुमार मौर्या एवं स्नातक द्वितीय सेमेस्टर (विज्ञान वर्ग) की प्रगति यादव और तृतीय स्थान स्नातक द्वितीय सेमेस्टर (विज्ञान वर्ग) की कमला मौर्या एवं स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर (कला एवं मानविकी) की छात्रा खुशी सिंह को प्राप्त हुआ।
उक्त प्रतियोगिता का आयोजन राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ श्रुति त्रिपाठी के निर्देशन में किया गया।
उक्त अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रवीण कुमार सेठी ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले समस्त छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समस्त विजेताओं को हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने सभी मतदाताओं से दिनांक 01 जून को मतदान करने का आग्रह भी किया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं