विंध्याचल थाना क्षेत्र अंतर्गत विंध्याचल धाम परिषद में यात्रियों के साथ बदसलूकी का नया मामला सामने आया है गौरतलब है कि जौनपुर से परिवार के साथ आए श्रद्धालु ओमप्रकाश सिंह वह उनकी पत्नी वंदना सिंह व दो पुत्र उत्कर्ष 14 वर्ष उत्तम सिंह 5 वर्ष एक स्थानीय पंडा द्वारा मारपीट किया गया इसकी प्राथमिकता दर्ज कराने के लिए थाना कोतवाली पीड़ित महिला पहुंच कर मारपीट की घटना को दर्ज कराया, इस मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी के द्वारा परिवार के सभी सदस्यों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद मुकदमा पंजीकृत किया गया, धारा 323 504 506 354 में मामले को दर्ज किया गया
घटना दोपहर 3 बजे की बताई गयी पुलिस ने मामले को गम्भीराता से लिया,बाहर से आये दर्शनार्थेयो के साथ पंडो द्वारा ऐसा सलूक चर्चा का विषय बना हुआ है |
विंध्याचल आए श्रद्धालु के साथ बदसलूकी-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5