समाचारविंध्याचल आए श्रद्धालु के साथ बदसलूकी-MIRZAPUR

विंध्याचल आए श्रद्धालु के साथ बदसलूकी-MIRZAPUR

विंध्याचल थाना क्षेत्र अंतर्गत विंध्याचल धाम परिषद में यात्रियों के साथ बदसलूकी का नया मामला सामने आया है गौरतलब है कि जौनपुर से परिवार के साथ आए श्रद्धालु ओमप्रकाश सिंह वह उनकी पत्नी वंदना सिंह व दो पुत्र उत्कर्ष 14 वर्ष उत्तम सिंह 5 वर्ष एक स्थानीय पंडा द्वारा मारपीट किया गया इसकी प्राथमिकता दर्ज कराने के लिए थाना कोतवाली पीड़ित महिला पहुंच कर मारपीट की घटना को दर्ज कराया, इस मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी के द्वारा परिवार के सभी सदस्यों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद मुकदमा पंजीकृत किया गया, धारा 323 504 506 354 में मामले को दर्ज किया गया
घटना दोपहर 3 बजे की बताई गयी पुलिस ने मामले को गम्भीराता से लिया,बाहर से आये दर्शनार्थेयो के साथ पंडो द्वारा ऐसा सलूक चर्चा का विषय बना हुआ है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं